मुंबई, 18 जून ( वी एन आई) भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच बनते, बिगड़ते रिश्तो के बीच भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। ्यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जबकि आगामी राष्ट्र्पति चुनाव के लिये शिव सेना भाजपा के रूख से उलट आर एस एस प्रमुख मोहन भागवतऔर जाने माने कृषि विशेषज्ञ एम एस स्वामिनाथन के नाम पर जोर दे रहे है. यह विवाद चल ही रहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस नेमध्यावधि चुनावो की बात उछाल कर शिव सेना के खेमे मे उठा ्पटक मचा दी है
यह बैठक आगामी राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना का समर्थन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। हालांकि, महाराष्ट्र भाजपा इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे इस बैठक में शामिल नहीं हुए।यह बैठक ठाकरे के 'मातोश्री' निवास स्थल पर लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चली।
यह बैठक अमित शाह के तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के अंतिम दिन हुई है।नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के अंतिम दिन यह बैठक हुई।