श्रीनगर, 18 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में धीरे धीरे सामान्य हो रहे हालात के बीच जम्मू में बंद पड़ी इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं सोमवार से श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल और श्रीनगर के डिविजनल कमिश्नर बशीर खान ने शनिवार देर शाम एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार को श्रीनगर के 190 स्कूल खोले जाने की योजना है, जिन क्षेत्रों में विद्यालय खोले जाएंगे उनमें लासजान, सांगरी, पंथचौक, नौगाम, राजबाग, जवाहर नगर, गगरीबाल, धारा, थीड, बाटमालू और शाल्टेंग शामिल हैं। गौरतलब है सीनियर क्लासेज के स्कूल कुछ वक्त बाद खोले जाएंगे, जितने दिनों तक स्कूल बंद रहे हैं, उनके बदले इस महीने बाद में पूरक कक्षाएं लगाई जाएंगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य हो जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!