इस्लामाबाद, 11 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान के होने जा रहे नए प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान से पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बीते शुक्रवार को उनके इस्लामाबाद स्थित आवास पर मुलाकात की और उन्हें टीम इंडिया के दस्तखत वाला एक क्रिकेट बैट भी उपहार देकर आम चुनाव में जीत की बधाई दी। इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
भारतीय उच्चायुक्त बिसारिया ने इमरान खान के साथ बातचीत को सकारात्मक और रचनात्मक बताया। साथ उन्होंने कहा इस दौरान सीमापार आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बातचीत के दौरान बिसारिया ने जहां सीमापार आतंकवाद और आतंकी घुसपैठ का मामला उठाया, वहीं इमरान ने कश्मीर मुद्दे और घाटी में भारतीय बलों द्वारा कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा उठाया। बिसारिया ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि इमरान खान के साथ उनकी चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक रही। बिसारिया ने इमरान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी बधाई दी। वहीं इमरान खान ने भारत से दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क के इस्लामाबाद में होने वाले अगले शिखर सम्मेलन में शामिल होने की भी अपील की।
No comments found. Be a first comment here!