नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के काल और लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय समेत कई विभागों में उच्च पदों पर तैनात अधिकारियों का फेरबदल किया है।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार काडर के आईएएस अधिकारी सी. श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। वर्तमान में वह मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादेमी के उप निदेशक हैं। वहीँ 1991 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी एस. गोपालकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। वर्तमान में वह इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
इसके आलावा कैबिनेट सचिवालय में निदेशक मीरा मोहंती को इसी पद पर प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है। वहीँ रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार सुबीर मलिक को मंत्रालय में ही अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!