नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन तमाम नेताओं को संबोधित करेंगे।
इससे पहले बैठक के पहले दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत का निर्माण हो रहा है, लेकिन कांग्रेस भारत को तोड़ने में लगी है। शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत का भी भरोसा जताया था। उन्होंने कहा था कि हम एक बार फिर से 2014 की तरह 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को शुरू हुई है, जिसे दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक की इसलिए भी अधिक महत्ता है क्योंकि आगामी कुछ समय में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव है, इसमे तमाम ऐसे राज्य हैं जहां भाजपा सत्ता में है। वहीं इस दौरान अमित शाह से जब एससी/एसटी एक्ट पर सवर्णों की नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एससी/एसटी एक्ट के मुद्दे पर देशभर में एक भ्रम पैदा करने का प्रयास किया गया है, लेकिन इससे आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'
No comments found. Be a first comment here!