नई दिल्ली 17 फरवरी (वीएनआई) दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों और जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे छात्रों की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। जेएनयू के एक पूर्व छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में याचिका डाली है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के सामने कहा कि ये एक गंभीर मामला है और इससे न्याय पालिका की छवि पर भी असर पड़ रहा है।
पत्रकारों ने पटियाला हाउस कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट को एक ज्ञापन भेजा था जिसमें 800 पत्रकारों ने साइन किया है। उन्होंने मांग की थी सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल दे और आरोपी वकीलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे
गौरतलब है कि कल इस मामले में पत्रकारों ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन भी किया और प्रेस क्लब से सुप्रीम कोर्ट तक मार्च निकालकर घटना के विरोध में नारे लगाए थे । पत्रकारों की मांग है कि पुलिस दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करें। यह पूरा विवाद जेएनयू छात्र संघ नेता की कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ।