नई दिल्ली, 30 अगस्त (वीएनआई)| सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का ग्राहक आधार अपने लांच होने के बाद दो वर्षो में 64 लाख तक पहुंच चुका है। एक आधिकारिक बयान में आज यह जानकारी दी गई।
पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कहा, ऐसे समय में जब बैंकों के बचत खातों समेत विभिन्न वित्तीय साधनों पर ब्याज दरों में कमी की जा रही है। अटल पेंशन योजना ऐसी पेंशन योजना है, जो आठ फीसदी के रिटर्न की गारंटी देती है और परिपक्वता के समय यह आठ फीसदी से भी अधिक रिटर्न की गारंटी देती है, लेकिन इसके लिए योजना में 20 से 42 सालों तक निवेश करना होगा।
बयान में आगे कहा गया है कि पीएफआरडीए का उद्देश्य पेंशन योजना के तहत नहीं आनेवाली अधिकाधिक आबादी को इसका लाभ देना है, ताकि भारत पेंशनहीन समाज से पेंशनयुक्त समाज में बदलकर नागरिक अपने असुरक्षित वर्षो में गरिमामय जीवन जी सकें। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 51,000 अटल पेंशन योजना के खाते हैं और अन्य प्रमुख बैंकों में केनरा बैंक में 32,306, जबकि आंध्रा बैंक में 29,057 खाते हैं। निजी श्रेणी के बैंकों में कर्नाटक बैंक में 2,651 खाते हैं।
No comments found. Be a first comment here!