नई दिल्ली,20 फरवरी (अनुपमा जैन/वीएनआई)बिहार की बेटी शिंजनी कुमार 'पेटीएम बैंकिंग सेवा' की सीइओ बन सकती ,यानि जल्द ही शिंजनी भी कंपनियो के सी ई ओ के प्रमुखो की जिम्मीवारी संभालने वाली चंदा कोचर, इंद्रा नूयी, अरुंधति भट्टाचार्य नैना किदवाई जैसी 'दिग्गजो की लीग' मे शामिल हो महिलाओं के सशक्तीकरण का प्रकाश और प्रेरणा बन जायेगी है, ये उदाहरण खास तौर पर इस लिये भी अहम है कि बैंकिंग, इंश्योरेंस, वित्तीय संस्थानों में प्रमुख पदों पर महिलाओं की संख्या काफी कम ही रहती है.
शिंजनी समस्तीपुर के पुनास गांव में एक किसान परिवार में पैदा हुईं,शिंजनी कुमार ने लखीसराय के बालिका विद्यापीठ से पढ़ाई के बाद पटना वीमेंस कॉलेज से अंगरेजी में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंगरेजी में एमए और फिर अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के लिंडन जॉनसन स्कूल से पब्लिक पॉलिसी में एमए किया.
कुछ समय के लिये वे बालिका विद्यापीठ की प्रिंसिपल भी बनीं. उनके पिता कोल इंडिया में काम करते थे. अमेरिका से डिग्री हासिल करने के बाद मार्च 1992 में वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर बनीं और नवंबर 2007 तक इस पद पर रहीं. इसके बाद उन्होंने दिसंबर, 2007 में अमेरिका की वित्तीय संस्था मेरिल लिंच कंट्री कंपलायंस हेड के तौर पर जुड़ीं और अक्तूबर,2007 तक यहां रहीं. अक्तूबर,2010 में प्राइस वाटर्सकूपर में डायरेक्टर के पद पर काम किया. मौजूदा समय वे प्राइस वाटर्सहाउस कूपर्स(पीडब्लूसी) में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं. अब शिंजनी कुमार का पेटीएम पेमेंट बैंक की सीइओ बनने की बात है. हालांकि इस बारे में अभी कोई औपचारिक घोषणा नही हुई है जब पेटीएम के प्रवक्ता से पूछा गया, तो उन्होंने इस खबर का न तो खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि. शिंजनी के अगले माह पेटीएम बैंकिंग के साथ जुड़ने की पूरी संभावना है. वी एन आई