रायपुर, 22 नवंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ में बीते गुरुवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं मरने वालो में चार महिलाएं भी शामिल हैं।
एक जानकारी के अनुसार घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहभट्टा के पास एक कार झील में जा गिरी। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस के अनुसार, मोहतरा से बेमेतरा की ओर जा रही एक आई-20 कार अनियंत्रित होकर मोह भट्ठा वॉर्ड के पास स्थित झील में जा गिरी। गहराई अधिक होने के कारण कार पानी में समा गई और डूबने से आठ लोग मारे गए।
No comments found. Be a first comment here!