पेरिस, 2 जून । भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशिया के पुरुष जोड़ीदार इवान डोडिग ने शुक्रवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
सानिया और डोडिग की जोड़ी ने पहले दौर में दारिजा जुराक और मेट पेविक की क्रोएशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी।
सानिया-डोडिग ने यह मुकाबला 7-5, 6-3 से एक घंटे 24 मिनट में अपने नाम किया।
दूसरे दौर में विजयी जोड़ी का सामना यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक की जोड़ी से होगा।--आईएएनएस