लखनऊ, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसते हुए 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी' को भाजपा की सहयोगी टीम करार दिया।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ भाजपा से है ना कि भाजपा की किसी भी ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, वाली टीम से। अखिलेश यादव से जब ये सवाल किया गया कि क्या सपा, पार्टी से बगावत करने वाले शिवपाल की, विधानसभा सदस्यता समाप्त कराएगी तो अखिलेश ने कहा कि सपा कोई भी ऐसा काम नहीं करेगी, जिससे अन्याय दिखाई दे। वहीं अखिलेश ने सीबीआई मसले पर बोलते हुए कहा देश की कई संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है, कौन किसको बचा रहा है, हमें सर्वोच्च न्यायलय पर भरोसा है, सीबीआई के जरिए लोगों को सरकारों ने डराया, हमें भी डराया गया था। जब से 'सीबीआई से सीबीआई' में झगड़ा हुआ हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की वजह से सपा में अलग-थलग पड़े शिवपाल यादव ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित किया था, जो चुनाव आयोग में पंजीकरण के बाद 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी' लोहिया में तब्दील हो गई है, अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने खुलकर चाचा शिवपाल यादव का समर्थन किया है।
No comments found. Be a first comment here!