नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (वीएनआई)| दिल्ली-वाराणसी मंडुआडीह एक्सप्रेस के छह डब्बे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में काई घायल नहीं हुआ।
उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, यह घटना गुरुवार की देर रात 10.30 बजे हुई जब ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होने वाली थी। अधिकारी ने कहा, ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।" सभी छह डब्बों को बदल दिया गया है और ट्रेन का प्रस्थान समय बदलकर शुक्रवार अपराह्न् 1 बजे कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!