लागोस, 5 फरवरी (वीएनआई)| नाइजीरिया में जनवरी 2018 तक लासा बुखार के प्रकोप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है। गर्वनर ओलुवारोतिमी अकेरीदोलू ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों में दक्षिण-पश्चिम ओंडो राज्य में लासा बुखार के 36 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें शनिवार की रात तक राज्य में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले सप्ताह नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल चिक्वे इहेकवेजू के महानिदेशक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लासा बुखार से नाइजीरिया में कुल 21 लोगों की मौत हुई है। गर्वनर ने कहा कि रोग के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने राज्य और स्थानीय स्तर पर आपात तैयारी की है। यह एक वायरल संक्रमण है, जिससे लोग सालभर जूझते हैं लेकिन शुष्क मौसम के दौरान अधिक मामले सामने आते हैं।
No comments found. Be a first comment here!