लखनऊ , 22 दिसंबर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश की राजधानी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी के साथ स्वामी ओमवेश को भी पार्टी में शामिल कराया।
चौधरी प्रदेश के काफी मंझे हुए नेता हैं और बसपा में शामिल होने से पहले बीएस-4 के अध्यक्ष थे। पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ इनके समर्थक भी सपा में शामिल हुए हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं की मदद से सपा को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, "हम सदन व जनता के बीच उप्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (यूपीकोका) का विरोध करेंगे।"
अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में अब सेल्फी लेने पर भी यूपीकोका लगा दिया जाएगा। यूपीकोका विरोधियों को डराने के लिए लाया जा रहा है। इससे कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी, क्योंकि भाजपा के गमछाधारी लोग तो खुद थाना चलाना चाहते हैं। अखिलेश ने मुकदमा वापसी को लेकर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में मुकदमा वापसी की फाइलों पर हस्ताक्षर कौन करेगा।
No comments found. Be a first comment here!