नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में अबतक का सर्वाधिक इजाफा हुआ है। वहीँ दिल्ली में 422 नए मामले सामने आए है और 148 की मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 148 तक पहुंच गया है। यहां 422 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9755 तक पहुंच गई है।
वहीँ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90927 हो गई है, जिसमे 53946 एक्टिव मामले हैं, जबकि 34109 लोगों का इलाज करके उन्हें उनके घर भेज दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें तो अबतक कोरोना से कुल 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है, आज लॉकडाउन की तीसरा चरण खत्म हो रहा है, वहीँ गृह मंत्रालय देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!