रायपुर, 15 जून, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर बाल सुरक्षा टास्क फोर्स ने 26 बाल मजदूरों को एक बिस्कुट फैक्ट्री से रेस्क्यू किया है।
एक जानकारी के अनुसार बाल मजदूरों को रेस्क्यू कराकर अब फैक्ट्री संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। टास्क फोर्स के सदस्य कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद ले सकते हैं। गौरतलब है फैक्ट्री में नाबालिगों से मजदूरी कराया जा रहा था। रायपुर के पारले फैक्ट्री में काम करते मिले बाल मजदूरों को वहां से सुरक्षा गृह भेज दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!