नई दिल्ली, 14 जून, (वीएनआई) राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच उम्मीदवार के नाम लेकर जारी माथपच्चीसी के बीच विपक्षी दल प्रयास कर रहे है कि किसी एक उम्मीदवार के लिए सभी पार्टियों को एकजुट किया जाए। वहीं इसी बीच शरद पवार के नाम को लेकर जारी चर्चा पर आज येचुरी ने विराम लगाते हुए कहा कि शरद पवार विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं होंगे
गौरतलब है कि आज ममता बनर्जी और वामपंथी दल के नेताओं ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात की, लेकिन माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया है कि शरद पवार ने विपक्षी उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!