नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान दिखेंगे हैरान करने वाले नतीजे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे की उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे दुख होता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता की जयंती के दिन ऐसा किया है। खासतौर से मुझे इससे बहुत दु:ख पहुंचा है क्योंकि अर्जुन सिंह और संजय गांधी के साथ मिलकर मैंने माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाने में भूमिका निभाई जब उनकी मां जनसंघ के साथ मजबूती से खड़ी थीं। कांग्रेस ने दोनों सिंधिया नेताओं को बहुत सम्मान दिया और उन्हें मंत्री पद दिए। इसलिए मुझे बहुत दुख होता है। वह हम में से एक रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, शायद 18 मार्च को, फ्लोर टेस्ट के दौरान हैरान करने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं। इस वक्त मैं इतना ही कह सकता हूं। इस दौरान कमलनाथ ने जो धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह काबिले-तारीफ है। गौरतलब है कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया। जबकि सिंधिया के नक्शे-कदम पर चलते हुए 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार की राह मुश्किल कर दी है। वहीँ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश में है, जबकि दूसरी तरफ अन्य विधायकों को भोपाल से जयपुर शिफ्ट किया जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!