नई दिल्ली 17 अगस्त (वीएनआई)मच्छरों से परेशान लोगों के लिये राहत की एक खबर...आपका स्मार्टफोन मच्छर भगाने मे आपकी मदद कर सकता है, जी हां बिलकुल ठीक सुना आपने, अपने स्मार्टफोन पर आपको सिर्फ एक ऐसा ऐप डाउनलोड कीजिए जो हाई फ्रीक्वेंसी आवाज़ें निकालता है.मच्छरों को ये आवाज़ बिलकुल पसंद नहीं और वो ये आवाज़ सुन कर आपके आस-पास नहीं मंडराएँगे. इसके लिये आपको अपने फ़ोन पर Hertzier डाउनलोड करके इनस्टॉल करना पड़ेगा
हालांकि फ्री-वर्ज़न पर कुछ साउंड लॉक्ड हैं लेकिन अगर आप करीब 60 रुपए खर्च करके ये ऐप खरीदेंगे तो इसमें मच्छरों से लड़ने के लिए तरह-तरह की आवाज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मच्छरों को भगाने के लिए जिस हाई फ्रीक्वेंसी आवाज़ का इस्तेमाल किया जाता है उसे इंसान नहीं सुन सकते हैं.ये आवाज़ मच्छरों के लिए कितनी तेज़ होगी यह भी आप एक स्लाइडर की मदद से चुन सकते हैं.इसी ऐप की मदद से कुत्ते-बिल्लियों को दूर रखने के लिए भी आवाज़ निकाली जा सकती है.