चेन्नई, 26 जनवरी (वीएनआई)| 69वां गणतंत्र दिवस तमिलनाडु में आज देशभक्ति की भावना और उल्लास के साथ मनाया जा रहा। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां मरीना बीच पर ध्वजारोहण किया।
राज्यपाल पुरोहित ने सेना की तीनों शाखाओं और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सलामी भी ली। मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी और उनके मंत्रियों और बड़ी संख्या में लोगों ने रंगीन पोशाक पहने हुए स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए नृत्य व विभिन्न प्रस्तुतियों का आनंद लिया। राज्य के जिला क्लेक्टरों ने राज्यभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस दल की सलामी ली।
No comments found. Be a first comment here!