यह है दुनिया की अब तक की सबसे पावरफुल तेज़ रफ्तार बाइक -रफ्तार 420 कि.मी.प्रति घंटा

By Shobhna Jain | Posted on 22nd May 2017 | गजब दुनिया
altimg
वाशिंगटन,22 मई (वीएनआई) यह है टोमाहॉक डॉज बाईक- दुनिया की सब से तेज रफ्तार बाईक ! और हैरंतगेज बात यह है कि इस बाईक मे दो पहिये नही हो कर चार पहिये है 420 मील यानि की लगभग 676 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार की बात करें तो शायद आपको लगेगा कि हम जापान की किसी बुलेट ट्रैन के बारे में बता रहे हैं लेकिन यह रफ़्तार है डॉज की सुपरबाइक टॉमहॉक की। इतनी रफ़्तार की बाइक के लिए तो कई देशों की सड़कें भी मददगार नहीं हैं। यह सुपरबाइक दुनिया की अब तक बनाई गयी सबसे तेज़ बाइक है। ताकत इतनी की कोई दूसरी बाइक इसके आसपास भी नहीं फटकती। इस शानदार सुपरबाइक को डॉज ने 2003 में लांच किया था और तब से अब तक केवल 9 से 10 बाइक ही बिकी हैं। अब कीमत भी जान लीजिये। इस 4 व्हील बाइक की कीमत 3 से 4 करोड़ रूपए है। इस बाइक में 8.3 लीटर वी 10 - एसआरटी डॉज वाईपर इंजन लगा हुआ है जो कि अधिकतम 500 एचपी की पावर पैदा कर सकता है। यह सुपरबाइक केवल 1.5 सेकंड में ही 0 से 60 मील (97 किलोमीटर) की रफ़्तार पकड़ लेती है। वैसे इस वर्ष की तेज रफ्तार बाईको की जरा एक बानगी- कावासाकी निंजा एच 2 आर - 400 (249 मील) किलोमीटर प्रतिघंटा एमटीटी टरबाइन सुपरबाइक वाई 2 के - 365 (227 मील) किलोमीटर प्रतिघंटा कावासाकी निंजा जेडएक्स - 14 आर - 335 (208.1 मील) किलोमीटर प्रतिघंटा सुजुकी हायाबुसा - 313 (194 मील) किलोमीटर प्रतिघंटा होंडा सीबीआर1100एक्सएक्स सुपर ब्लैकबर्ड - 305 (190 मील) किलोमीटर प्रतिघंटा

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 31st Jul 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india