नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद फैली हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी सहित 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
गौरतलब है रविवार को शुरू हुई हिंसा सोमवार को कई इलाकों तक जा पहुंची, जिसके चलते दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतन लाल की भी मौत हो गई। इस बीच शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा बुरी तरह घायल हो गए थे। हालांकि मंगलवार सुबह जानकारी मिली की अब वह खतरे से बाहर हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डीसीपी अमित शर्मा के परिवार से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने घायल डीसीपी की सेहत का हालचाल भी पूछा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा पर काबू पाने लिए तीन बार बैठक बुलाई। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल देर रात हालात का जायजा लेने के लिए सीलमपुर पहुंचे। डोभाल ने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
No comments found. Be a first comment here!