नई दिल्ली, 8 जून (जेसुनील,वीएनआई)राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मॉरीशस मे बीबी अमीना फिरदौस गुरीब-फाकिम को गणराज्य का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह भारत और मॉरीशस के रिश्तों को और मजबूती देने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। सुश्री फाकिम मॉरीशस की प्रथम महिला राष्ट्रपति है
सुश्री अमीना को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, \"मॉरीशस गणराज्य का राष्ट्रपति चुने जाने पर आपको बधाई देते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।\"
उन्होंने कहा, \"साझा इतिहास, संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर भारत तथा मॉरीशस विशिष्ट एवं भाइयों जैसे संबंधों को साझा करते हैं। मैं इन संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ कार्य करने के लिए उत्सुक हूं।\"
उन्होंने कहा, \"मैं आपकी जिम्मेदारियों के निर्वहन में सफलता और आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।\"
गुरीब-फाकिम ने गत पांच जून ही मॉरीशस की छठवीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वह जानी मानी वैग्यानिक है. वी एन आई