नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) देश में एकबार फिर से तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में एम्स ने ओपीडी सेवा को बंद करने का फैसला किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स की ओपीडी सेवा को 8 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। वहीं ओपीडी के अलावा विशेष क्लीनिक और सभी केंद्रों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, जिन मरीजों का ओपीडी के लिए पंजीकरण हो चुका है उनके लिए ओपीडी सेवा जारी रहेगी। गौरतलब है दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।