कोलकाता, 15 अगस्त । पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिजली के करंट से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सुति पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के औरंगाबाद में जी.डी. शिक्षा केंद्र प्राइमरी स्कूल के छह छात्रों की बिजली के करंट से मौत हो गई, जिनमें एक की हालत गंभीर है।
यह घटना तब हुई, जब कम वोल्ट की बिजली आपूर्ति लाइन कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज के लोहे की छड़ के संपर्क में आ गया। उस वक्त तिरंगा फहराया जा रहा था। विद्यार्थी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, छह छात्रों में से चार को जंगीपुर उप-मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद के बेरहमपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।
वहीं अन्य छात्र को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया है।
इस घटना के बाद विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
--आईएएनएस