सुकमा, 06 अगस्त, (वीएनआई) सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक मुठभेड़ में 15 नक्सली मार गिराया। नक्सलियों के पास से 16 हथियार भी बरामद हुए हैं।
यह घटना सुकमा के कोंटा और गोलापल्ली पुलिस स्टेशन सीमा की है। इसे सुरक्षाकर्मियों के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार भी कर लिया। कहा जा रहा है कि इलाके की घेराबंदी करके हुए सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू की। पुलिस उप निरीक्षक (नक्सल रोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण सुकमा के एक जंगल में सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक मुठभेड़ स्थल से 15 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।
वहीं ऐंटी नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी ने बताया, '15 नक्सलियों को मार गिराने के अलावा हमने एक एरिया कमिटी मेंबर (एसीएम) को भी महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसीएम पर 5 लाख रुपये का इनाम था। हमारे पास कैंप में 20-25 लोगों के और छिपे होने की सूचना है। फिलहाल अभी सुकमा के अंदरूनी इलाके में एक और ऑपरेशन चलाया जा रहा है।'
No comments found. Be a first comment here!