लखनऊ, 13 मई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनौती पर पलटवार करते हुए अलवर गैंगरेप कांड में राजनीति करने का आरोप लगाया। मायावती ने साथ ही मोदी पर व्यक्तिगत हमला भी किया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'नरेंद्र मोदी पहले अलवर दलित महिला उत्पीड़न घटना को लेकर चुप थे लेकिन मेरे बोलने के तुंरत बाद से इसकी आड़ में अपनी घिनौनी घृणित राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को फायदा पहुंचे। यह बेहद शर्मनाक है। वह दूसरों की बहन, बेटी और पत्नी की इज्जत कैसे कर सकते हैं जब वह अपनी बेकसूर पत्नी को ही छोड़ चुके हैं। मायावती ने कहा कि वह बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे जब वह अपनी ही पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के करीब जाने से डरती हैं।
मायावती ने आगे कहा कि दलित वर्ग को अभी तक न्याय मिला है। इससे पहले दलितों पर जो अत्याचार हुए उस पर इन्होंने कभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा नहीं मांगा। मायावती ने कहा, रोहित वेमुला मामले में तो इन्होंने अपने केंद्रीय मंत्री तक से इस्तीफा नहीं लिया और न ही कभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की। इसलिए उन्हें किसी भी पार्टी और नेता को अलवर की घृणित घटना को लेकर किसी सलाह देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी पार्टी अपने पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। वहीं मायावती ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वह कांग्रेस से समर्थन वापस लेने का फैसला कर सकती हैं।
No comments found. Be a first comment here!