नई दिल्ली,25 जुलाई(वीएनआई) कनाडा मे भारत के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने नव नियुक्त राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनने पर उन्हे बधाई देते हुए कहा है कि भारत तथा कनाडा के विभिन्न क्षेत्रो मे दीर्घकालिक संबंध साझे लोकतांत्रिक मूल्यो,शांतिपूर्ण बहुवाद एवंम न्यायिक शासन की जड़े काफी गहरी है और ये आपसी प्रगाढ आर्थिक संबंध और दोनो देशो की जनता के बीच गहरे संबंधो पर आधारित है.
श्री पटेल ने यहा राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि कनाडा इन रिश्तो को और प्रगाढ बनाने तथा दोनो देशो की प्रगति तथा दोनो के नागरिको की खुशहाली के लिये मिल कर काम करने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है.
उन्होने कहा " श्री कोविंद के देश के 14 वे राष्ट्रपति बनने के ऐतिहासिक अवसर पर वे उन्हे कनाडा की हार्दिक शुभकामनाये देते है