नई दिल्ली, 14 जून (वीएनआई)| 15 जून से लंदन में होने वाले हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल टूर्नामेंट से भारत के दिग्गज डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह और मिडफील्डर एस.के उथप्पा बाहर हो गए हैं। रुपिंदर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे, वहीं उथप्पा पारिवारिक समस्या के चलते टीम से बाहर हुए हैं।
हॉकी इंडिया ने आज इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने की पुष्टि की। रुपिंदर के स्थान पर डिफेंडर जसजीत सिंह कुलार को शामिल किया गया है, वहीं सुमित को मिडफील्डर उथप्पा के स्थान पर भारतीय टीम में जगह मिली है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 15 जून को स्कॉटलैंड से होगा।