नई दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने दिल्ली विश्वविधालय के डूटा द्वारा घोषित कल 10 मार्च को होने वाली हड़ताल का पूरा समर्थन करेगा|
संगठन ने बताया की दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलपति दिनेश सिंह के कार्यकाल में लगातार छात्र-कर्मचारी-शिक्षक विरोधी कदम उठाये गए हैं जिसके कारण बहुसंख्यक छात्रों का भविष्य खतरे में है| साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा है की हम हिन्दू कॉलेज के दो शिक्षकों की बर्खास्तगी की पूर्ण रूप से भर्त्सना करते हैं और हम दिल्ली विश्वविधालय के सभी छात्र-छात्राओं से कल कॉलेज नहीं जाने की अपील करता है| साथ ही हम मांग करते हैं कि हिन्दू कॉलेज के दो शिक्षकों की तुरंत बहाली की जाए और उपकुलपति दिनेश सिंह को बर्खास्त किया जाए।