वाशिंगटन 14 अक्टूबर (वीएनआई) अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव अगले साल नवंबर में हैं। डेमोक्रेट्स के 5 और रिपब्लिकन्स के 17 दावेदारों में घमासान शुरू हो गया है। दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर हैं। भारत के समान ही अमरीका में भी सियासी चाले चली जा रहीं है, चुनाव के मद्देनज़र अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन लास वेगास में कल यानि को मंगलवार आयोजित पार्टी की पहली बहस मे भाग लिया .अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों की बहस मंगलवार से ही शुरू हुई है। इसमें मुख्य मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच हुआ । इस बहस में हिलेरी के लिए प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के सवालों का जवाब देना हालांकि सबसे मुश्किल काम था क्योंकि उन पर कई आरोप लग चुके हैं इसके बावजूद हिलेरी ने विरोधियों पर जमकर ्निशाना साधा उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ोतरी उनके प्रचार अभियान का प्रमुख मुद्दा था. इसके साथ ही उन्होंने कामकाजी अमरीकियों के करों में कटौती का भी वादा किया था. गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी क्लिंटन राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं। वे अमरीका की प्रथम महिला और मंत्री रह चुकी हैं। चुनाव में खर्च करने के लिए उनके पास पर्याप्त धन है। यदि उन्हें उम्मीदवारी मिलती है तो वे राष्ट्रपति पद के लिए काफी मजबूत उम्मीदवार रहेंगी।
इस बहस मे उनके मुख्य प्रतिद्वंदी और वरमॉंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा कि नौकरियों और शिक्षा में निवेश उनकी प्राथमिकता होगी न कि जेल. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे उम्रदराज़, 73 साल के प्रत्याशी सैंडर्स वरमोंट इस कोशिश में हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदाता उन्हें ही राष्ट्रपति चुनाव में इस पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार चुनें। उल्लेखनीय है कि सैंडर्स जहां कहीं भी जा रहे हैं, भारी भीड़ जुटा रहे हैं। 'अरबपति वर्ग' के खिलाफ उनकी बातें काफी पसंद की जा रही हैं और उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ हिलेरी का पीछा कर रहा है। सैंडर्स की रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है. उन्होंने उन राज्यों में हिलरी क्लिंटन को कड़ी चुनौती दी है, जहां वो आगे चल रही हैं.
बहस के दौरान मंच पर तीन अन्य उम्मीदवार भी थे, मेरीलैंड के पूर्व गवर्नर मार्टिन ओमाले, वर्जीनिया के पूर्व सीनेटर जिम वेब और रोड आइलैंड के पूर्व सीनेटर लिंकन चैफी.
उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ह्वाइट हाउस की रेस में आगे माने जा रहे हैं.
क्लिंटन लंबे समय से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में आगे मानी जा रही थीं. हालांकि कुछ लोग उनकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान हिलेरी ने ई-मेल भेजने के लिए अपने निजी सर्वर का इस्तेमाल किया था। इससे उनकी छवि प्रभावित हुई है और लोगों के बीच उनकी ईमानदारी को लेकर सवाल उठे हैं। हालांकि अब वो इसे अपनी ग़लती मान रही हैं. इस मुद्दे पर कुछ रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि क्लिंटन ने प्राइवेट ईमेल का इस्तेमाल कर क्लासीफ़ाइड सूचनाओं को ख़तरे में डाल दिया पर हिलेरी इन आरोपों से इनकार करती हैं.इ्न सबके बावजूद हिलेरी को लोगों का समर्थन मिल रहा है.
सैंडर्स की सभाओं में हाल के महीनों में काफ़ी भीड़ जुटी है. उन्होंने कामकाजी लोगों के लिए आर्थिक पारदर्शिता का वादा किया है.न्यूहैंपशायर और लोवा में हुए शुरुआती वोटिंग में सैंडर्स आगे हैं. उन्होंने हज़ारों छोटे-मोटे दानदाताओं से चुनावी चंदे के रूप में बड़ी रक़म जुटाई है.उधर हिलेरी क्लिंटल दक्षिण कैरोलिना और नेवाडा जैसे राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं.