बेंगलुरू, 29 मार्च, (वीएनआई) आईपीएल में मुंबई इंडियन के ऑलराउंडर युवराज सिंह द्वारा आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगातार 3 छक्के मारने पर चहल ने कहा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के जैसा महसूस कर रहे थे।
चहल ने कहा, मैं उनके सामने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड जैसा महसूस कर रहा था।’हालांकि इसी ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने कैच कराकर युवराज की पारी का अंत किया। इससे पहले युवराज ने इंग्लैंड में खेले गए 2007 के टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे। गौरतलब है आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवराज ने बीते गुरुवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में चहल की गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाए।
No comments found. Be a first comment here!