वाशिंगटन, 22 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के वाशिंगटन में क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व किया।
क्वाड बैठक की मेजबानी नवनियुक्त अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश विभाग में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने क्वाड समकक्षों से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रहा है। गौरतलब है कि क्वाड एक कूटनीतिक गठबंधन है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। इसका उद्देश्य एक खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मीटिंग में शिरकत करते हुए कहा, 'हमने एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के कई आयामों पर बात की।' जयशंकर ने एक एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि क्वाड विदेश मंत्रियों की एक प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो को धन्यवाद देते हुए कहा, 'हमें मेजबानी करने के लिए रूबियो और विदेश मंत्रियों सीनेटर वोंग और ताकेशी इवाया को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद।
No comments found. Be a first comment here!