नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी के साथ 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए हांगकांग में उसकी संपत्ति जब्त की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने जो संपत्ति जब्त की है, उसकी कीमत 255 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ईडी ने इससे पहले भी पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर कार्रवाई करते हुए उसके भाई और अन्य लोगों की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया था। यह संपत्तियां भारत और चार अन्य देशों में स्थित हैं। जबकि ईडी ने 17 अक्टूबर को पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, मिहिर भंसाली और अन्य आरोपियों की 218.46 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया था।
No comments found. Be a first comment here!