पासवर्ड सुरक्षित रखने के उपाय

By Shobhna Jain | Posted on 6th Jul 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली 06 जुलाई (जे सुनील,वीएनआई) हमारी निर्भरता पासवर्ड पर जितनी बढ़ती जा रही है, उतने ही हैकरों के हमले भी बढ़ रहे हैं, जो हमारी गोपनीय सूचनाओं को उड़ा ले जाते हैं. यदि आपका पासवर्ड सुरक्षित नही है तो आपकी ज़िंदगी उलझ सकती है क्योंकि आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में पासवर्ड के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है. मोबाइल फ़ोन से लेकर कंप्यूटर खोलने, बैंक खाता खोलने, घर के लॉक को खोलने, हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल होता है. जीवन के हर पहलू मे हम जितने ज़्यादा पासवर्ड की जितनी ज़्यादा ज़रूरत बढती जा रही है, उतने ही हैकरों के हमले भी बढ़ रहे हैं, जो हमारी गोपनीय सूचनाओं को उड़ा ले जाते हैं.उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में 98.8 प्रतिशत वही 10,000 पासवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि हैकर छह एल्फ़ा-न्यूमैरिक डिजिट के पासवर्ड को एक सैकेंड के 1000वें हिस्से में, 12 एल्फ़ा-न्यूमैरिक डिजिट के पासवर्ड को 3.21 मिनट में कंप्यूटर एलगोरिदम का इस्तेमाल करते हुए हैक कर सकते हैं.इससे बचने के लिये ज़रूरी है कि आपको हैकर्स के तौर तरीकों का बेहतर पता हो, ताकि आप सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम तलाश पाएं. हैकर्स ज़्यादातर किसी का भी पासवर्ड चुराने के लिए कई तरीके इस्तेमाल करते हैं. वे फर्ज़ी ईमेल भेजते हैं, जिसके जरिए अचानक से अमीर होने, लाटरी खुलने जैसे लालच दिए जाते हैं. जब आप उन साइट्स पर जाते हैं तो आपको सीक्रेट कोड डालने को कहा जाता है. इसके अलावा किसी व्यक्ति के पीछे खड़े रहकर, उस समय देखना जब वह अपना पासवर्ड टाइप कर रहा हो (शोल्डर सर्फिंग), पासवर्ड चुराने के तरीकों में से एक है। शोल्डर सर्फिंग एक प्रत्यक्ष अवलोकन तकनीक है, जैसे किसी के कंधे के ऊपर से देखकर पासवर्ड लेना, PINs, अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी एवं आपके वार्तालाप भी सुनना, जिसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड नंबर फोन पर दे रहे हों, शोल्डर सर्फिंग आसानी से भीड़ भरे स्थानों में की जा सकती है।यह अपेक्षाकृत किसी के पास खड़े रहकर आसान रूप से, उनके द्वारा भरे गए फॉर्म देखना, किसी एटीएम मशीन पर दर्ज किया गया पिन नंबर देखना, या एक सार्वजनिक भुगतान फोन पर एक फोन कार्ड का उपयोग करना। यह दूरबीन या अन्य दृष्टि बढ़ाने के यंत्रों द्वारा भी किया जा सकता है। आपकी गोपनीय जानकारी को खतरा हो सकता है यदि आपके पासवर्ड पर शोल्डर सरफर्स के द्वारा नज़र में रखा जा रहा हो। वे आपके खाते में प्रवेश के लिए आपके पासवर्ड की जान कारी का उपयोग कर सकते हैं एवं वे आपकी जानकारी को नुकसान पहुँचा सकते हैं। इसे रोकने के लिये सार्वजनिक स्थानों या स्कूलों में अपने खाते में लॉगिन करते समय अपना पासवर्ड डालते समय शोल्डर सरफर्स से अवगत रहें, अपना पासवर्ड दूसरों के सामने प्रकट न करें एवं अपने यूज़रनेम एवं पासवर्ड अनाधिकृत व्यक्तियों के समक्ष टाइप न करें साथ ही अनधिकृत उपयोगकर्ताओं से बचाव के लिए, की बोर्ड को कागज या हाथ या किसी अन्य वस्तु द्वारा ढक लें। एक अन्य तरीके मे हैकर्स पासवर्ड जानने के लिए अजनबी, कागजात या डिस्क जहाँ वे लिखा गया हो उसकी खोज करते हैं। इसलिए आपको अपना पासवर्ड किसी भी डिस्क ड्राइव पर संग्रहित या किसी कागज़ पर लिखना नहीं चाहिए। उन्हें समझाएँ मस्तिष्क उन्हें स्टोर करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। पासवर्ड चुराने का एक और तरीका जिसे ब्रूटफोर्स आक्रमण कहते है इसके तहत पासवर्ड का अनुमान लगाया जाता है। हैकर्स एक व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी की मदद से सभी संभव संयोजनाएँ लगाने का प्रयास करते हैं। वे व्यक्तियों का नाम, निक नाम, संख्या (जन्म तिथि, फोन नंबर), स्कूल का नाम आदि... से प्रयास कर सकते हैं। जब पासवर्ड के संयोजन बड़ी संख्या में होते हैं, तब पासवर्ड क्रैक करने के लिए हैकर्स तेज प्रोसेसर एवं कुछ सॉफ्टवेयर टूल्स का उपयोग करते हैं। पासवर्ड क्रैक करने के इस तरीके को \"ब्रूटफोर्स आक्रमण\" के नाम से जाना जाता है। इसे रोकने लिये आपको किसी ऐसे पासवर्ड का प्रयोग नहीं करना चाहिए जो आपके निक नाम, फोन नंबर, जन्म तिथि आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारियों का प्रतीक हो। कुछ सॉफ्टवेयर टूल्स की मदद से हैकर्स हर संभव शब्दकोश शब्द का उपयोग, पासवर्ड क्रैक करने के लिए करते हैं। यह \"डिक्शनरी आक्रमण\" कहलाया जाता है।इसके लिये आपको शब्दकोश के शब्द (जैसे जानवर, पौधे, पक्षी या अर्थ) का उपयोग लॉगिन खातों के पासवर्ड के चुनाव में नहीं करना चाहिए। अज्ञात व्यक्तियों (अजनबियों) के साथ अपने पासवर्ड बाँटना आपकी व्यक्तिगत जानकारी को नुकसान पहुँचा सकता है। वे आपकी प्रवेश जानकारी का उपयोग कर सकते हैं एवं आपकी जानकारी तक पहुँच सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम को सिस्टम में प्रवेश करने वाला ज्ञात नहीं होता, जो व्यक्ति एंटरी पेज में महत्वपूर्ण जानकारी भरता है, वह उसे अनुमति देता है। आपकी जानकारी प्राप्त करने के बाद, अज्ञात व्यक्ति उसे किसी भी प्रकार उपयोग में ला सकता है । वे इसकी कॉपी बना सकते हैं, बदल सकते हैं या इसे मिटा भी सकते हैं। कमजोर एवं रिक्त पासवर्ड हमलावरों के लिए आपके सिस्टम को क्रैश करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। आपके लिए बेहद ज़रूरी है कि आप एक \"मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें\"।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india