मुंबई, 1 नवंबर, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर बल्लेबाज़ी में लड़खड़ाती नज़र आई और उसके दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बेरंग से नज़र आए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 86 रन बना लिए थे और वह न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है।
दिन का खेल ख़त्म होने तक शुभमन गिल नाबाद 31 रन और ऋषभ पंत नाबाद 1 रन पर क्रीज पर हैं। भारत एक समय 1 विकेट पर 78 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था, लेकिन उसने 8 गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए और न्यूजीलैंड को बढ़त मिल गई।
इससे पहले, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने भारत के लिए शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 235 रनों पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद अन्य बल्लेबाज अच्छी पारियां खेलने में असफल रहे। डेरिल मिशेल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विल यंग ने 71 रनों की पारी खेली। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां पांच विकेट लिया, और वाशिंगटन सुंदर ने भी चार विकेट प्राप्त किये।
No comments found. Be a first comment here!