पोलेंड, 22 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्धग्रस्त यूक्रेन की औचक यात्रा के एक दिन बाद बीते मंगलवार को पोलैंड पहुंचे, जहाँ उन्होंने यूक्रेन को आजाद बताकर कहा कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिका के फौलादी इरादों से टकराना पड़ा है।
वारसॉ में लोगों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोचा था कि वह 'कठोर' हैं लेकिन उन्हें अमेरिका के फौलादी इरादों से टकराना पड़ा है। बाइडेन ने आगे कहा, एक साल पहले, दुनिया यूक्रेन और राजधानी कीव के पतन को तैयार थी। मैंने अभी दौरा किया। मैं रिपोर्ट कर सकता हूं कि कीव मजबूती से खड़ा है। गर्व के साथ कह सकता हूं कि कीव स्वतंत्र जो सबसे महत्वपूर्ण है।
No comments found. Be a first comment here!