भोपाल, 24 नवंबर, (वीएनआई) भाजपा के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला बोला।
योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें कमलनाथ कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिमों का वोट चाहिए। योगी ने कहा मैं कमलनाथ जी का एक बयान पढ़ रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एससी-एसटी का वोट नहीं चाहिए, कांग्रेस को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए। कमलनाथ जी आपको यह अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता कमलनाथ का एक कथित विडियो वायरल हुआ था। जिसमें कमलनाथ कहते दिख रहे थे, 'मुझे एससी-एसटी का वोट नहीं चाहिए। एससी-एसटी का वोट तो बीजेपी को भी मिलता है। हमें तो 90 प्रतिशत वोट मुसलमानों के चाहिए। अगर इससे कम वोट मिले तो हमें नुकसान होगा।
No comments found. Be a first comment here!