वाशिंगटन,29 अप्रैल (वी एन आई)एक बेहद अमीर कारोबारी और टी वी होस्ट से अमरीका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप को अब इस बात पर हैरत है कि अमरीका के राष्ट्रपति को इतना काम करना पड़ता है जितना उन्होने सोचा ही नही था,उन्हे तो लगता था कि राष्ट्रपति का काम काफी आसान होगा. वे अपने पिछली जिंदगी को मिस करते है,जब वे बेफिक्र हो करपनी कार खुद चलाते थे रेस्त्राओ मे जाते थे .
उन्होने एक अमरीकी न्यूज एजेंसी को अपने कार्यकाल के१०० दिन पूरा होने पर एक इंटरव्यू मे कहा कि उनकी इस नई पारी मे इतना सब कुछ हो रहा है कि वे अपने पिछली जिंदगी मिस कर रहे है उन्होने वो लाईफ स्टाईल बहुत अच्छा लगता था.उन्हे लगता है कि वे अपनी कार खुद चलाना और मनपसंद रेस्त्रांओ मे जाने को मिस करते है उन्होने कहा कि उन्हे पहले लगता था कि राष्ट्रपति को कम काम करना पड़ता है लेकिन यहा तो उनकी पिछली पारी से कही ज्यादा काम है.राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अब उनकी जिंदगी मे निजी क्षण भी कम हो गये हैुनका कहना है किहालांकि वे पहले भी काफी मशहूर थे लेकिन उनकी जिंदगी तब इतनी सार्वजनिक नही थी दरसल उन्हे अब लगता है कि वे एक छोटे से घर मे बंद है.उनके आस पास इतनी सुरक्षा है कि वे कही आ जा भी नही पाते है.
वैसे श्री ट्रंप की इन टिप्पणियो का सोशल मीडिया मे खासा मजाक भी उड़ा है. लेकिन कुछ ऐसे भी है जो उनकी साफगोई पर फिदा हो गये है उनके चुनाव के बाद अनेक वोटरो ने इस बात पर चिंता जताई थी कि चुंकि उन्हे राजनैतिक अनुभव नही है इस लिये वे अपनी जिम्मेवारी कैसे निभा पायेंगे.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरसल उनकी अमीरी का आलम है अमरीकी राष्ट्रपति का सरकारी आवास व्हाईट हाउस उनके न्यूयॉर्क स्थित महलनुमा आवास से कही छोटा है.