हैदराबाद 28 दिसंबर (वीएनआई) सॉफ्टवेयर कंपनी व माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला आज हैदराबाद आ रहे हैं। वे तेलंगाना सरकार की ओर से स्थापित किए गए टी हब का दौरा करेंगे और टी हब में कुछ उन उद्यमियों से मिलेंगे जिन्होंने हाल ही में अपने उद्यम शुरू किए हैं.तेलंगाना सरकार ने तकनीक के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए टी हब की स्थापना की है. सत्या नडेला यहां माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद नडेला की हैदराबाद की दूसरी यात्रा है.
गौरतलब है कि टी हब में अब तक 130 से अधिक स्टार्टअप्स स्थापित हो चुके हैं। इसे आईआईआईटी हैदराबाद, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) और NALSAR यूनिवर्सिटी आॅफ लॉ ने मिलकर बनाया है। यह 70,000 स्क्वेअर फीट में फैला हुआ है। इसी दौरान आंध्र प्रदेश सरकार भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक एमओयू पर दस्तखत करेगी. इसके तहत सूचना और तकनीकी विकास पर आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद उनका पैतृक शहर है