नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) भारत और चीन बीच एलएसी पर जारी सैन्य विवाद को सुलझाने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की छह जून को वार्ता होगी। जिसमे पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को सुलझाने पर बात हो सकती है।
सेना के सूत्रों के अनुसार भारत की तरफ से 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह मौजूद होंगे और अपने चीनी समकक्ष से मसले पर विस्ताव से चर्चा करेगी। गौरतलब है पिछले करीब एक माह से इस विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच 10 दौर की वार्ता हो चुकी है। तीन मेजर जनरल स्तर की थी जिसमें से एक कल ही हुई है। इसके बाद अब छह जून को भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल लद्दाख में जारी टकराव पर बात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!