नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस घटना से 23 नवंबर देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के तौर पर जुड़ गया है। उन्होंने अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी उन पर 72,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कह रही थी। फिर उन्हें साथ क्यों लिया।
कांग्रेस ने आगे सीधे गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने संविधान के रक्षक के तौर पर नहीं बल्कि अमित शाह के हिटमैन के तौर पर काम किया। साथ ही कांग्रेस ने सरकार गठन को लेकर कांग्रेस 10 सवाल भी पूछे है।
No comments found. Be a first comment here!