मुंबई, 05 फरवरी, (वीएनआई ) भारत रत्न से सम्मानित और सुर कोकिला से पहचानी जाने वाली देश की महान गायिका लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से तबियत ख़राब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।
पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी, जिसके कारण 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 30 जनवरी को उनकी हालत में सुधार हुआ, तब उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था।
गौरतलब है, आज अचानक तबीयत फिर से काफी बिगड़ने कारण, उन्हें दोबारा लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेटिंलेटर पर रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!