इटानगर, 17 जुलाई (वीएनआई)| सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार अरुणाचल प्रदेश में फिर से बहाल हुई कांग्रेस सरकार के विधायक पेमा खांडू ने आज अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
राजभवन में आयोजित एक समारोह में अरुणाचल प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल तथागत रॉय ने 37 वर्षीय विधायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।खांडू अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दोरजी खांडू के पुत्र हैं। साल 2011 में दोरजी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। पेमा खांडू व्यापारी से राजनेता बने हैं। इस अवसर पर नबाम तुकी समेत कांग्रेस के सभी वर्तमान विधायक मौजूद थे। गत बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद मुख्यमंत्री के रूप में तुकी को बहाल किया गया था।
पेमा खांडू के लिए कांग्रेस के विद्रोही विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए तुकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तुकी को अपदस्थ करने के लिए विद्रोही विधायक कांग्रेस से अलग हो गए थे। इससे पहले तुकी ने कांग्रेस विधाक दल (सीएलपी) के नेता पद से इस्तीफ दिया था और अगले सीएलपी नेता के रूप में पेमा खांडू के नाम का प्रस्ताव किया था। कांग्रेस के 15 और 29 असंतुष्ट विधायकों समेत सभी 44 विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। गत फरवरी महीने में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के 44 विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल भी शामिल थे। गत फरवरी महीने में पुल ने तुकी को अपदस्थ कर दिया था और स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।