नई दिल्ली 28 दिसंबर (वीएनआई) इस वर्ष नेपाल भूकंप के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा शेयर की गयी पर उसका सच वो नही था जो बयान किया आ रहा था, जिस तस्वीर को नेपाल के भूकंप से संबंधित बताया जा रहा था वो तस्वीर दरअसल 2007 में वियतनाम के एक गांव में ली गई थी पर इस तस्वीर के साथ लिखा गया था "चार साल का भूकंप पीड़ित भाई अपनी दो साल की बहन को बचाते हुए."
हालांकि तस्वीर लेने वाले फ़ोटोग्राफ़र ना सन नियेन ने कहा है , "यह सबसे ज़्यादा साझा की गई तस्वीर है, लेकिन दुर्भाग्य से ग़लत संदर्भ में.