कोलकाता 11 अक्टूबर (वीएनआई) फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी पेले अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज (रविवार को) यहां पहुंच गए। 'ब्लैक पर्ल' के नाम से मशहूर 74 वर्षीय पेले ने दूसरी बार यहां कदम रखा है इससे पूर्व वे 38 वर्ष पहले यानि 1977 मे यहां आये थे, पेले के कोलकाता आगमन को लेकर फुटबॉल के लिये दीवानगी वाले इस शहर के लोगों मे बेहद उत्साह था और लोग उनकी एक नजर पाने को बेताब दिखे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार पेले सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर दमदम हवाई अड्डे पहुंचे। अपने व्यस्त कार्यक्रम में सुबह ग्यारह बजकर तीस मिनट पर वह ताज बंगाल होटल में मीडिया से मुखातिब होंगे।
शाम को पेले नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ एक कार्यक्रम में हि्स्सा लेंगे, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व संगीतकार एआर रहमान भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वह 1977 की मोहन बगान (भारत) टीम को सम्मानित करेंगे, जिनसे उनकी टीम कोस्मोस (ब्राज़ील) के खिलाफ इडेन गार्डेंस स्टेडियम में प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला था।
13 अक्टूबर को फुटबॉल सम्राट साल्टलेक स्टेडियम में एटलेटिको डी कोलकाता के पहले होम मैच के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।