नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं के 'गोली मारो' और 'भारत-पाक मैच' जैसे बयानों से पार्टी को नुकसान हुआ।
अमित शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि बीजेपी को इन बयानों से बचना चाहिए था। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा, मैं दिल्ली चुनाव में हमारी हार स्वीकार करता हूं। चुनाव को लेकर मेरा आकलन गलत साबित हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ हार या जीत के लिए चुनाव नही लड़ती है। भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है, हमारे लिए चुनाव हमारी विचारधारा को बढ़ाने का भी चुनाव होता है। गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा, मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने इस तरह के बयान दिए थे।
अमित शाह ने आगे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर कहा कि मैं किसी को भी समय दूंगा जो मेरे साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है। तीन दिन के भीतर मैं इसके लिए समय दूंगा। हकीकत यह है कि लोग मिलना नहीं चाहते हैं। इस विषय पर सियासत जारी है उसमें हम क्या कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!