श्रीनगर, 16 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद केंद्रशासित प्रदेश में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। वहीं आज सचिवालय और अन्य सरकारी दफ्तर खुलेंगे।
राजभवन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी सचिवालय और अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज बहाल करने का निर्देश दिया। जबकि सरकार जुमे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी और इस आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है पिछले शुक्रवार को प्रदेश में लागू धारा 144 में ढील दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!