नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच आज हरारे में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जायेगा। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा को टीम में जगह मिल सकती है।
2. आईसीसी की ताज़ा जारी एकदिवसीय रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे से 3-0 से सीरीज जीतने के बाद (115) अंक के साथ अपना दूसरा स्थान बरक़रार रखने में कामयाब रही, वंही ऑस्ट्रेलिया 129 अंक के साथ पहले, न्यूज़ीलैंड 112 अंक एक साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 109 अंक के साथ चौथे, श्रीलंका 105 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 337/1 रन बना लिए थे, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन क्रिस रोजर ने नाबाद (158) शतक बनाया और स्टीवन स्मिथ ने भी नाबाद (129) शतक बनाया।
4. चीनी ताइपे ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत के हराने के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौतियां खत्म हो गयी है।
5. भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि स्पोर्ट्स में लडकिया को आगे आने के लिए कोई खुलकर बढ़ावा नहीं देता। हमे इस फील्ड में ऐसी महिलाओं की जरुरत है, जो देश का नाम रोशन कर सके।
6. डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप के दूसरे दौर में आज न्यूज़ीलैंड के सामने भारत के सोमदेव बर्मन और युकी भामरी पुरुष एकल में भारतीय चुनौतियां पेश करेंगे।