नई दिल्ली 8 जून (वीएनआई)दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मे कुछ देर पूर्व रामलीला मैदान मे सफाई कर्मचारियों के बीच ऐलान किया कि एम सी डी ्कर्म्चारियों को मई माह तक की तन्ख्वाह दी जायेगी, दो दिन के भीतर 500 करोड़ दिये जायेंगे, उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 600 करोड़ रुपये दिये जाने थे जो नही दिये गये, उन्होने कहा कि दिल्ली नगर निगम मे ऐसा पहले कभी नही हुआ